उदित वाणी, जमशेदपुर : अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को दिनदहाड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा की गई पर्यटकों की हत्या के विरोध में डिमना रोड में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च बुद्धिजीवी मंच के मुख्य कार्यालय के पी बिल्डिंग मानगो डिमना रोड से शुरू होकर डिमना चौक पर समाप्त हुई.
कैंडल मार्च के बाद सभी लोगों ने घटना के विरोध में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. कैंडल मार्च के दौरान रामजी राय, कमल कांत झा, जीवछ झा, उमेश चन्द्र सिंह, धनंजय शुक्ला,भीम प्रसाद शर्मा,ललेश पाठक,नवीन कुमार, राधा रमण अग्रवाल, कृष्णा शर्मा,शिव प्रकाश शर्मा, राजेश कुमार मिश्रा, पंडित विपिन कुमार झा,सोम नाथ मिश्र आदि अन्य कई समाजसेवी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।