सूर्योदय: 5:01 am, सूर्यास्त: 6:23 pm
गुरुवार, वैशाख
आज का पंचांग
25 मई 2023, गुरुवार
# विक्रम संवत् – 2080
# शक संवत् – 1945
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – ग्रीष्म
# मास – ज्येष्ठ
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – षष्ठी 26 मई प्रातः 05:19 तक तत्पश्चात सप्तमी
# नक्षत्र – पुष्य शाम 05:54 तक तत्पश्चात अश्लेषा
# योग – वॄद्धि शाम 06:08 तक तत्पश्चात ध्रुव
# राहु काल – दोपहर 02:17 से 03:57 तक
# सूर्योदय – 05:55
# सूर्यास्त – 07:18
# दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:30 से 05:13 तक
# निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:15 से 12:58 तक
# व्रत पर्व विवरण – स्कंद षष्ठी, अरण्य षष्ठी, संत टेऊँरामजी पुण्यतिथि, महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस (झाँसी), गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से शाम ५-५४ तक)
# विशेष -षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है. (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
Ott Release:
FUBAR (Netflix)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।