सूर्योदय: 5:20 am, सूर्यास्त: 6:08 pm
शनिवार वैशाख, शुक्ल पक्ष, द्वितीया/ तृतीया, वि. सं. 2080
स्थान – सिद्धु-कान्हु मैदान, बागबेड़ा
समय – शाम 5 बजे से
परशुराम अवतरण दिवस समारोह
स्थान – निर्मल भवन, बिष्टुपुर
समय – सुबह 10.30 बजे से
ब्राह्णण युवा शक्ति संघ का परशुराम प्राकट्योत्सव
स्थान – जॉगर्स पार्क, गोलमुरी
समय – शाम 5 बजे
परशुराम जन्मोत्सव
स्थान – झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ कार्यालय, प्लॉट नंबर 2, होम पाइप स्लैग रोड, साकची नया बस स्टैंड के पास
समय – 5.30 बजे
धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ का भगवान परशुराम जन्मोत्सव
स्थान – श्री अग्रसेन भवन, साकची
समय – 11.30 बजे
राजस्थानी ब्राह्मण संघ का परशुराम जयंती समारोह
स्थआन – ऋषि भवन, जुगसलाई
समय – सुबह 11 बजे
स्पोर्ट्स:
•शनिवार को आईपीएल में कुल दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा, यह मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, इसके बाद दूसरा आईपीएल शाम को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा.
महत्वपूर्ण दिवस:
• पूरे भारत में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया
• पूरे भारत में मनाई जाएगी ईद-उल-फितर
• विश्व पृथ्वी दिवस
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।