उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 13 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आपके ऊपर शनि एवं राहु ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन बना रहेगा. आपका जीवन संघर्षों एवं कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा. आपके साथ जो भी घटना घटित होगी वह आकस्मिक रूप से होगी. आप निजी स्वार्थ को प्राथमिकता देंगे. आपका व्यवहार सीमित होगा. जिससे कभी-कभी अकेलेपन की अनुभूति होगी. आप में स्वतंत्र निर्णय क्षमता का अभाव रहेगा. आपका दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. रचनात्मक गतिविधियों में आपकी अभिरुचि रहेगी. आप किसी के भी विश्वास पात्र बने रहेंगे. आप अपने ही महत्व को नहीं समझ पायेंगे. आपमें दिखाने की भावना अधिक रहेगी. आपके विचार अस्थिर होंगे. इसलिए आप कोई भी निर्णय लेंगे लेकिन अपना निर्णय कब बदल देंगे कोई निश्चित नहीं रहेगा. प्रेम सम्बन्धों में आपको असफलता मिलेगी. जीवन में उलझनों के समय अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंगों का प्रयोग अधिकतम करें. शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान भी करें. राहु यंत्र गले में धारण करें. अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें. गो-सेवा नित्य करें.
इमरान खान (Indian actor)
13 जनवरी, 1983
कन्हैया कुमार (Indian student activist)
13 जनवरी, 1987
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ रां राहुवें नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।