उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 13 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह राहु है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं राहु ग्रह से आजीवन के प्रभावी रहेंगे. व्यवधान आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा. जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. किसी भी कार्य को नये एवं रचनात्मक तरीकों से करेंगे. गलत कार्य के प्रबल विरोधी होंगे. जनकल्याण में अधिक रुचि लेंगे. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. अपने परिवार में सुखी नहीं रहेंगे. तन-मन-धन से लोक-कल्याणकारी कार्यों में सदैव तत्पर रहेंगे. आपमें अभिमान, ईष्र्या द्वेष की भावना नहीं रहेगी. सामाजिक कृत्यों में अधिक रुचि लेंगे. जीवन में अनुशासन व कर्तव्यपालन को विशेष महत्व देंगे. छोटी-छोटी समस्या को अधिक महत्व नहीं देंगे. कठोर परिश्रम ही प्रगति की ओर अग्रसर कर सकेगी. छोटी-छोटी समस्या को अधिक महत्व नहीं देंगे. दूसरों का नुकसान करके आप अपना कार्य करने में तत्पर रहेंगे. विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा. अनुकूलता हेतु इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें. अपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंग का प्रयोग अधिकतम करें. 18 अमावस्या तक काली उड़द से सूखे नारियल को भरकर दक्षिणा सहित दान देवें. शनिवार का व्रत रखें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
श्रेया घोषाल (Indian playback singer)
12 मार्च, 1984
फाल्गुनी पाठक (Indian singer)
12 मार्च, 1964
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : गोल्डेन टोपाज
- जड़ी : केले के वृक्ष की जड़
- दिशा : ईशान
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।