उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:03 am, सूर्यास्त: 06:00 pm
रविवार, माघ
Day: Chocolate Day
चॉकलेट डे, वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है और इसे हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर प्यार और दोस्ती के प्रतीक के रूप में चॉकलेट देने का दिन होता है. चॉकलेट को मिठास और प्यार का प्रतीक माना जाता है, और इस दिन को मनाने का उद्देश्य अपनों को खुश करने और उनके प्रति स्नेह व्यक्त करने का होता है.
शहर में आज कहां क्या?
नि शुल्क योग कक्षा शिविर
स्थान – राम मंदिर,गोविन्दपुर
समय – सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक
दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता
स्थान – टेल्को स्टेडियम
समय – सुबह 09 बजे से
झामुमो कार्यकर्ता मिलन सह सदस्यता अभियान
स्थान – गांजिया ब्राज, सरायकेला
समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
कबड्डी प्रतियोगिता
स्थान – टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
समय – सुबह 11 बजे
भोग वितरण
स्थान – शिव मंदिर, साकची
समय – दोपहर 1 बजे से
आज का पंचांग
09 फरवरी 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – द्वादशी
# नक्षत्र – आर्द्रा शाम 05:53 तक
# योग – विष्कंभ दोपहर 12:08 तक
# राहु काल – शाम 04:38 से 06:00तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 4:06 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 06:07 से 07:41 तक
# व्रत – तिल द्वादशी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।