the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई जमशेदपुर में 15 एवं 16 अक्तूबर को बिजनेस लीडर्स कॉनक्लेव क्रोनोस 2.0 का आयोजन किया जाएगा. संस्थान के पीजीडीएम (जीएम) के बैच 2022-23 की ओर से आयोजित इस कॉनक्लेव का थीम है-वर्कप्लेस 4.0.
इसमें बिजनेस हाउस के बेस्ट इंडस्ट्रीज प्रैक्टिस को केंद्र बिंदु पर व्यवसाय को आज के बिजनेस हाउस की भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. क्रोनोस 2.0 के आयोजन के पीछे का उद्देश्य उद्योग जगत के लीडर्स को संवादात्मक मंच उपलब्ध कराना है, ताकि सर्वोत्तम उद्योग रणनीति और बिजनेस लीडर्स के विचारों को साझा किया जा सके.
आयोजन के माध्यम से बिजनेस हाउस को कोरोना जैसी असामान्य स्थितियों में बिजनेस हाउ को नकारात्मकता से निकालकर भविष्य के लिए तैयार रखने के तरीके खोजे जाएंगे. कॉन्क्लेव के पहले दिन राणावीर सिन्हा उद्घाटन भाषण देंगे.
सिन्हा एक्सएलआरआई के एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष और एक्सएलआरआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सदस्य हैं. वहीं, इसमें मुख्य वक्ता के रूप में फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) वरदराजू जनार्दन शामिल होंगे.
पैनल द्वारा मानव और मशीनी श्रम के बीच संवाद विषय पर भी चर्चा होगी। इस पर यस बैंक के ग्रुप प्रेसिडेंट व हेड (व्यवसाय व एचआर) रजनीश कुमार विचार रखेंगे. इवेंट के दूसरे दिन विकास माहेश्वरी (बायोकॉन बायोलॉजिक्स), सतीश महापात्रा (सीमेंस स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर), सुमित नियोगी (ब्रीज़ोल कॉर्पोरेशन), जॉयदीप रॉय (पीडब्ल्यूसी इंडिया) संबोधित करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<