उदित वाणी कांड्रा: सीबीएसई द्वारा आयोजित 11वीं कॉमर्स की परीक्षा मे 95.8 सीजीपी हासिल कर उत्तीर्ण डीएवी, बिस्टुपुर की छात्रा सोनल अग्रवाल की तमन्ना भविष्य में सीए बनकर देश की सेवा करना है। ग्यारहवीं की परीक्षा में उसे अर्थशास्त्र में 97, बिजनेस स्टडी में 99, एकाउंटेंसी में 95 तथा इंफॉर्मेटिक्स के प्रायोगिक में 97 अंक प्राप्त हुआ है। बड़ा गम्हरिया निवासी उसके पिता कैलाश अग्रवाल व्यवसायी है जबकि माता सीमा अग्रवाल कुशल गृहिणी है। अपनी पुत्री की इस सफलता पर परिवार के सभी सदस्य हर्षित हैं। सोनल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और गुरुजनों को दिया है। प्रारंभिक शिक्षा से ही वह पढ़ाई में अव्वल रही है। दो भाई बहनों में सबसे छोटी सोनल ने अभी से ही सीए की तैयारी करनी शुरू कर दिया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।