उदित वाणी, नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. अब Jio के मौजूदा और नए ग्राहक JioHotstar पर आईपीएल 2025 के सभी मैच मुफ्त में देख सकते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को केवल ₹299 या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा, या फिर नया Jio सिम ₹299 या उससे अधिक के प्लान के साथ लेना होगा.
90 दिन का मुफ्त JioHotstar एक्सेस
Jio का यह विशेष क्रिकेट ऑफर ग्राहकों को JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देता है. इस ऑफर के तहत आईपीएल 2025 के सभी लाइव मैच TV और मोबाइल दोनों पर 4K क्वालिटी में देखे जा सकते हैं. यह ऑफर 22 मार्च 2025 से शुरू होकर आईपीएल सीजन के 90 दिनों तक वैध रहेगा.
JioFiber और JioAirFiber का 50-दिन का मुफ्त ट्रायल
इंटरनेट स्पीड का अहम योगदान है जब बात हो आईपीएल मैचों को हाई क्वालिटी में देखने की. Jio ने इसको ध्यान में रखते हुए JioFiber और JioAirFiber के लिए 50 दिनों का मुफ्त ट्रायल भी पेश किया है. इस ट्रायल में ग्राहक पाएंगे:
800+ लाइव TV चैनल्स
11+ OTT ऐप्स का फ्री ऐक्सेस
अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट
कैसे प्राप्त करें Jio Cricket Offer?
Jio Cricket Offer का लाभ उठाने के लिए मौजूदा Jio यूजर्स को ₹299 या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा. नए ग्राहक ₹299 या उससे अधिक के प्लान वाला नया Jio सिम ले सकते हैं. यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगा. जिन यूजर्स ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे ₹100 का ऐड-ऑन पैक खरीदकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट और फ्री स्ट्रीमिंग का आनंद लें
अगर आप JioHotstar पर आईपीएल 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखना चाहते हैं तो Jio Cricket Offer 2025 का लाभ उठाएं. साथ ही JioFiber और JioAirFiber के 50-दिन के ट्रायल से अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का अनुभव करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।