सूर्योदय: 5:02 am, सूर्यास्त: 6:22 pm
रविवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, सप्तमी , वि. सं. 2079
इंटरनेशनल बायोलॉजिकल डायवर्सिटी दिवस
टाटा स्टील की ओर से इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी का आयोजन
स्थान – बायोडायवर्सिटी पार्क, कदमा
समय -सुबह 8.30 बजे
मुख्य अतिथि – चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट (कारपोरेट सर्विसेज), टाटा स्टील
अच्छे धागे
महिला परिधानों की प्रदर्शनी ‘अच्छे धागे’
स्थान – रामाडा होटल, बिष्टुपुर
समय – पूर्वाह्न 11 बजे से रात 9.30 बजे तक
गुरू अर्जुन देव के शहादत दिवस पर छबील (चना एवं मीठा जल) का वितरण
स्थान -जेएनएसी दफ्तर के सामने, साकची
समय – सुबह 11.30 बजे से
गजल संग्रह का लोकार्पण
विजय नारायण सिंह बेरूका के गजल संग्रह का लोकार्पण
स्थान- तुलसी भवन, बिष्टुपुर
समय – शाम 4 बजे
मुख्य अतिथि : शायर अहमद बद्र
टाटा मोटर्स और कमिंस में आज होगा काम:
टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में संडे 22 मई को काम होगा. इसकी एवज में कंपनी कर्मचारियों को 24 मई मंगलवार को साप्ताहिक छुट्टी देगी.
फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड
हर राज्य के परिधान एवं हैंडीक्राफ्ट के समान उपलब्ध, बच्चों के लिए झुले, वाटर बोट, हेलीकॉप्टर, स्टाईल ऑफ मन, ब्रेक डान्स, ड्रेगन ट्रेन, टोरा-टोरा
स्थान – साकची आम बगान मैदान
अरका जैन विश्वविद्यालय में सात दिवसीय (24 मई तक) राष्ट्रीय एकता शिविर का पांचवा दिन
(भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सम्पोषित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय पटना द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन)
मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा जारी 45 दिवसीय शिविर (29 जून तक ) का आठवा दिन
समय : पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
स्थान : जमशेदपुर ब्लड बैंक
महत्वपूर्ण दिवस:
राजा राम मोहन राय की जयंती
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
OTT Release:
The lodge (NETFLIX)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।