the_ad id="18180"]
उदित वाणी, कोलाबीरा: संजय प्रधान का शव पुलिस ने 24 नवंबर को कुजू स्थित रूंगटा स्टील के गेट नंबर पांच के पास के एक तालाब से बरामद किया था. हत्याकांड पत्थर से कुचल कर किया गया था. इसका खुलासा एसडीपीओ, सरायकेला ने राजनगर थाना में पत्रकारों के बीच किया.
उन्होंने बताया कि आरोपी उपेन हेंब्रम की मां हाडय़िा बेचती है. वहीं संजय प्रधान हाडय़िा पीता था और उसकी मां के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. इसी आवेश में आकर आरोपी ने संजय प्रधान की हत्या पत्थर से कुचल कर कर दी थी. हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<