सूर्योदय: 5:04 am, सूर्यास्त: 6:19 pm
रक्तदान शिविर (पं रघुनाथ मुर्मू की 117वीं जयंती के अवसर पर)
स्थान: दिशोम जाहेरथान, करनडीह
समय: प्रातः 9.00 से अपराह्न 4.00 बजे तक
आयोजक: जाहेरथान कमेटी, दिशोम जाहेर करनडीह एवं नई जिंदगी परिवार
आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति का 101वां जन्मदिन के अवसर पर बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन, कैंपस में लाइब्रेरी का उद्घाटन, आसन प्रतियोगिता, बच्चों का चित्रांकन प्रतियोगिता, प्रभात संगीत प्रतियोगिता, आनंद मार्ग के दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, कौशिकी एवं तांडव नृत्य प्रतियोगिता
स्थान: आनंद मार्ग जागृति कैंपस, राहरगोड़ा, गदड़ा
समय: प्रातः 9.00 से अपराह्न शाम 4.00 बजे तक
मारवाड़ी महिला मंच का दो दिवसीय ‘समरकूल एग्जिबिशन’(प्रर्दशनी सह बिक्री मेला) का आखिरी दिन
स्थान: अग्रसेन भवन, साकची के वातानुकूलित हॉल में
समय: प्रातः 11:30 बजे से
आयोजक: मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा
जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कांप्लेक्स में समर कैंप (31 मई तक)
बैडमिंटन और तैराकी के अलावा अन्य खेलों के लिए प्रातः 06.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक
तैराकी – प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
बैडमिंटन- प्रातः 06.00 बजे से – प्रातः 10.00 बजे तक
स्थान : टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा)
बुद्ध पूर्णिमा 15 मई को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शुरू हो गई है जो 16 मई को 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. चूंकि 16 मई को पूर्णिमा की उदया तिथि है. इसलिए बुद्ध पूर्णिमा 16 मई को मनाई जाएगी.
श्री श्री आनंदमूर्ति जी के 101वा जन्म दिवस
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।