उदित वाणी, जमशेदपुर : क्या डायबिटीज और हाइपर टेंशन रिवर्स हो सकता है? और वह भी केवल 21 दिनों में. अगर इस चमत्कार को देखना है कि आप 26 नवम्बर को नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में होने वाले सेमिनार का हिस्सा बन इस असंभव लगने वाले लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. बेस्ट-सेलर पुस्तक रिवर्सिंग डायबिटीज़ की लेखक रही डॉ.नंदिता शाह पहली बार शरण के बैनर तले यह सेमिनार करने जा रही हैं.
राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ.शाह का कहना है कि यह कार्यक्रम वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित है. बहुत से लोगों ने इस कार्यक्रम में बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद सभी दवाएं कम कर दी हैं या बंद भी कर दी हैं. यह कार्यक्रम डॉक्टरों और देखभाल करने वालों के लिए अपने मरीजों की मदद करने के लिए भी आदर्श है.
इससे दवाओं और डॉक्टरों की फीस और अस्पताल में भर्ती होने के खर्चे से मुक्ति पाई जा सकती है. डॉ.शाह इस सेमिनार में खानपान के साथ ही रहन शहन और जीवन शैली में बदलाव पर जोर देती हैं. तो अगर आपको भी इन दोनों रोगों से मुक्ति पानी है तो आप इस सेमिनार के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।