उदित वाणी, सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नगर इकाई की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर संयोजक शंभू आचार्य ने की, जबकि इसमें जिला संयोजक मंडली सदस्य एवं नगर प्रभारी भोला महांती विशेष रूप से उपस्थित रहे.
संगठन विस्तार की बनी रणनीति
बैठक में झामुमो संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति बनाई गई. इस दौरान भोला महांती ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि होता है, और उसे सशक्त बनाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. उन्होंने जानकारी दी कि नगर में 5,000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी.
सदस्यता अभियान 24 फरवरी से
नगर संयोजक शंभू आचार्य ने बताया कि 24 फरवरी को सुबह 10 बजे पुराना बस स्टैंड में विशेष कैंप लगाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस कार्यक्रम में जिला संयोजक मंडली के तमाम सदस्य और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
बैठक में शामिल प्रमुख कार्यकर्ता
बैठक में सौरव साहू, केदार अग्रवाल, श्रीधर सिंहदेव, गोबिंद डोगरा, तपन कामिल, किशोर पटनायक, अभिनाश कबी, विश्वजीत कबी, अभिषेक सिंहदेव, बबलू कुमार, कृष्णा राणा, गौतम नायक, सुमन सागर पति उर्फ चिकी, महेश पड़ीहारी, हेमंत सिंह, कुणाल साहू, अनिरुद्ध प्रामाणिक, मनोज कुमार सिंह, ह्रितिक कुमार साहू, मंटू आचार्य, सूरज कुमार दास, सुनील जमुदा, नदीम अकरम, खलील अहमद, आशीष सरदार, लखन मुंडरी, रितेश कुमार आचार्य, मिठू कुमार मोदक, तीले नायक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।