उदित वाणी, रांची: वित्तंमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को मुंबई में टाटा ट्रस्ट के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान उन्होंने राज्य में कैंसर उपचार की स्थिति, सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विकास तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर विस्तृत चर्चा की. किशोर ने उनसे कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड में कैंसर देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. ताकि मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े. सरकार इस दिशा में मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा स्थापित करने पर कार्य कर सकती है. जिससे पीईटी-सीटी सेंटरों को आवश्यक आपूर्ति मिलेगी और कैंसर निदान की लागत कम होगी.
वहीं इस दौरान सिद्धार्थ शर्मा ने भी झारखंड में कैंसर मरीजों के देखभाल को बेहतर बनाने के लिए अपने विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की सतत विकास प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए सीजीएचएस दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि आवश्यक हो सकती है. इसके अलावा उन्होंने कैंसर के प्रभावी उपचार के लिए शुरुआती जांच और स्क्रीनिंग के महत्व पर जोर दिया. जिसके तहत टाटा ट्रस्ट पहले से ही सरायकेला, रांची और खूंटी में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. उन्होंने वित्त मंत्री से कहा कि कैंसर जाँच और स्क्रीनिंग के लिए झारखंड के सभी 24 जिलो में यह व्यवस्था होनी चाहिए. शर्मा ने यह भी कहा कि पूरे देश में कैंसर रोग एक बड़ी समस्या है. झारखंड में राज्य सरकार और प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर कैंसर उपचार में टाटा ट्रस्ट अपना सहयोग देना चाहता है.
उन्होंने सुझाव दिया कि झारखंड के हर जिले में इस पहल का विस्तार करने के लिए निजी कंपनियों को अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आगे आना चाहिए. साथ ही उन्होंने झारखंड में कैंसर रोगियों के लिए पोषण संबंधी कार्यक्रम चलाने की संभावना पर भी चर्चा की. जैसा कि टाटा ट्रस्ट महाराष्ट्र में पहले से कर रहा है. इस पर वित्तमंत्री किशोर ने कहा कि उनके इन सुझावों से मुख्यमंत्री हेमंत हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डा इरफ़ान अंसारी को अवगत करायेंगे. किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में प्राथमिकता के साथ काम करना चाहती है. बैठक में सिद्धार्थ शर्मा के अलावा टाटा ट्रस्ट के वरीय अधिकारी व चिकत्सक भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।