जमशेदपुरः जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिवमंदिर में भगवान श्री गीरिराज धरण का अन्नकूट महोत्सव आयोजित हुआ। गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में संध्या 6 बजे भगवान श्री गीरिराज जी, श्री लक्षमी नारायण जी की पूजा आरती कर अन्नकूट महाप्रसाद का भोग लगाकर कर प्रभु के प्रसाद के रूप में अन्नकूट महाप्रसाद की शुरुआत हुई।
अत्यंत भव्य रुप से आयोजित अन्नकूट महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए जुगसलाई सहित जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान करीब सोलह सौ भक्तों ने मंदिर प्रांगण में अन्नकूट महाप्रसाद ग्रहण किया एवं करीब सात सौ भक्तों को घर ले जाने के लिए अन्नकूट महाप्रसाद प्रदान किया गया।
श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी जुगसलाई के अध्यक्ष छीतर मल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में उत्सव समिति के सभी सदस्यों, राणीसती सत्संग समिति एवं बड़ी संख्या में सहयोगी युवाओं, समाजसेवियों के सहयोग से एवं अन्नकूट महाप्रसाद के प्रायोजक जुगसलाई के नीताई सासमल के सेवा भाव से अन्नकूट महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आयोजन में पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, सांवर लाल शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका, कैलाश अग्रवाल, सुशील सर्वा, श्री राणीसती सत्संग समिति के सदस्य एवं उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, रतन मेंगोतिया, गणेश दायमा, संजय शर्मा, स्वरूप गोलछा, प्रमोद सरायवाला, सुनील रिंगसिया, प्रदीप खंडेलवाल, दीपक बिदासरिया, बासु माहेश्वरी आदि के अलावा श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के अध्यक्ष छीतर मल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका सहित अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी बी एन शर्मा एवं सांवर लाल शर्मा ने दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।