उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 11 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह चन्द्रमा है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. आपके ऊपर मंगल और चन्द्रमा ग्रह का प्रभाव रहेगा. आप मृदु व दयालु स्वभाव के व्यक्ति होंगे. आप आकर्षक प्रतिभा के धनी होंगे. आपकी मानसिक शक्ति शारीरिक शक्ति की अपेक्षा बेहतर होगी. आपका जनसम्पर्क क्षेत्र विस्तृत होगा. आपका जीवन परिवर्तन शील रहेगा. आपके विचार अस्थिर और उलझे हुए होंगे. आप में ईष्या की भावना भी पाई जायेगी जो कि आपके लिए नुकसान दायक साबित होगी. आप किसी भी वस्तुओं के लिए ना नहीं कहेंगे. जिससे कभी-कभी आपको परेशानी भी उठानी पड़ेगी. आपके जीवन में एकाग्रता का अभाव रहेगा. व्यर्थ का दिखावा आप अधिक पसन्द करेंगे. प्रेम सौन्दर्य व ललित कलाओं की और आपका रुझान अधिक रहेगा. आप यथार्थवादी होते हुए भी हमेशा कल्पना लोक में खोये रहेंगे. जीवन में प्रगति हेतु अपने आराध्य देव की अर्चना करें. तन-मन-कर्म व वचन से पवित्र रहें. अपने दैनिक जीवन में सफेद व क्रीम रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. सोमवार का व्रत रखें. सोमवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान भी करें. सदाचारी बनें. अपने हित के लिए असत्य का सहारा न लेवें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
शुभांगी अत्रे (Television Actress)
11 अप्रैल, 1981
अमित टंडन (Indian actor)
11 अप्रैल, 1979
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जून से 27 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।