उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.): आदित्यपुर स्थित Sai Gurukul Trust की योगा एंड फिटनेस ट्रेनर मीता घोष मिसेज इंडिया 2024 के लिए चयनित हुई हैं. यह अवार्ड उन्हें जेमस्टोन यूनिवर्स और ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगजीन द्वारा पिछले दिनों नई दिल्ली में आहूत ग्लोबल ग्लोरी एंटरप्रेन्योर अवार्ड के तहत मिस, मिसेज और मिस्टर इंडिया का चयन प्रतियोगिता के तहत किया गया. प्रतियोगिता मीता घोष को मिसेज इंडिया 2024 का अवार्ड प्राप्त हुआ है. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में साईं गुरुकुल ट्रस्ट के निदेशक देव कुमार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिए देश के 35 स्थानों पर ऑडिशन हुआ था, जिसमें 5-5 प्रतिभागियों को फाइनल टेस्ट के लिए चयनित किया गया. फाइनल में मिसेज इंडिया 2024 के लिए मीता घोष ने बाजी मारी. उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका चौधरी ने ताज पहनाया और अवार्ड देकर पुरस्कृत किया..प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के निदेशक देव कुमार ने बताया कि मीता घोष जमशेदपुर के परसूडीह की रहनेवाली हैं और साईं गुरुकुल ट्रस्ट में विगत एक वर्ष से बतौर प्रशिक्षण दे रही हैं. मीता घोष को इससे पूर्व 2023 में झारखंड चार्मिंग फेस में प्रथम स्थान मिला था. मीता वर्ष 2023 में ही टाटा अर्बन सर्विसेज द्वारा आहूत मॉडलिंग शो में पहला स्थान और वर्ष 2024 में सनी फोटोग्राफी द्वारा आहूत मॉडलिंग ऑफ द ईयर का अवार्ड, और टैलेंट का जमशेदपुर 2024 में भी फर्स्ट रनर अप का अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं. प्रेस वार्ता में मीता घोष सहित मीनू टूडू, रिंकी कुमारी महतो और अलीशा महतो उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।