the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : दुनिया की जानी मानी बहुराष्ट्रीय कंपनी टिनप्लेट इंडिया ने अरका जैन यूनिवर्सिटी में आज प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। ज्ञात हो कि टिमकेन इंडिया बेअरिंग एवं
पावर ट्रांसमिशन के क्षेत्र में मार्केट लीडर कंपनी है जिन का हेड क्वार्टर अमेरिका में है। टिमकेन इंडिया 33 से भी ज्यादा देशों में मौजूद है। जहां पर वह 4 बिलियन डॉलर का टर्नओवर रजिस्टर करती है साथ ही 20,000 से भी ज्यादा कर्मचारी इस कंपनी में काम करते हैं।
शुक्रवार को टिमकेन इंडिया ने बीटेक एवं डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियर के लिए प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। इसमें छात्रों को ट्रेनी प्रोफाइल के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन हुआ। कुल 40 छात्र इस प्लेसमेंट ड्राइव में शिरकत किये। छात्रों को तीन राउंड कठिन इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ा पहले राउंड में रिटन टेस्ट हुए। दूसरे राउंड में टेक्निकल इंटरव्यू एवं फाइनल राउंड में पर्सनल इंटरव्यू के बाद 2 छात्रों को चयन किया गया। कुल 40 छात्र कुल इंटरव्यू में शामिल हुए थे। उसके बाद इंजीनियरिंग के 2 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया जिन छात्रों का चयन हुआ वह है उनमें नेहा कुमारी एवं गौरव (दोनों ही बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थी) को 300000 का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है एवं साथ ही 3 महीने तक छात्रों को रहने की सुविधा भी दी जाएगी।
छात्रों को जॉब लोकेशन महिंद्रा वर्ल्ड सिटी कांचीपुरम तमिलनाडु में दिया गया है। टिनप्लेट जैसी मार्केट लीडर कंपनी में जिनका 33 से भी ज्यादा देशों में प्रजेंस छात्रों में बहुत हर्ष का माहौल है। खासकर बीटेक मैकेनिकल के हेड प्रोफ अश्विनी कुमार इस प्लेसमेंट से काफी उत्साहित दिखे एवं प्लेसमेंट हेड हिमांशु सिन्हा ने छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी। क्योंकि टेंपलेट कंपनी में प्लेसमेंट होना अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ऐसे ही बहुराष्ट्रीय कंपनियां एवं टाटा ग्रुप की भी अन्य कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<