उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को नागपुर में 51 इलेक्ट्रिक वेहिकल की डिलीवरी की. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने इन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की, जिसमें 9 टिगोर, 39 नेक्सन और 3 नेक्सन मैक्स शामिल है.
गडकरी ने इन हरे और स्वच्छ वाहनों की चाबी संबंधित ग्राहकों को सौंपी. नागपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में इसके न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट सेवानिवृत्त विकास सिरपुरकर, प्रकाश जैन और टाटा मोटर्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि नेक्सन ईवी मैक्स हाल ही में लांच किया गया है. यह लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस है, जो 33 फीसदी अधिक बैटरी प्रदान करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।