उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 32वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को दो मैच खेले गए. पूर्वाह्न दस बजे से खेले गए पहले मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 26 रनों से और शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर ने फ्रेंड्स क्लब चाईबासा को 10 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर रूंगटा ग्रुप की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाया. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19.2 ओवर में 138 रन बनाकर आल आउट हो गई और 26 रनों के अंतर से मैच गंवाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
अपराह्न एक बजे से खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 158 रन बनाए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंडस क्लब की पूरी टीम 19.3 ओवर में 148 रन बनाकर आल आउट हो गई और दस रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी. अब क्वार्टर फाईनल में एसआर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला चाईबासा क्रिकेट क्लब से 17 फरवरी को, जबकि शाह स्पोर्ट्स अकादमी का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से 16 फरवरी को अपराह्न एक बजे से होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।