उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 5 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है. आपका जन्मांक मिथुन एवं कन्या राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप आजीवन वृहस्पति एवं बुध ग्रह से प्रभावी रहेंगे. आपको जीवन के हर क्षेत्र में काफी संघर्ष के बाद ही सफलता प्राप्त होगी. आपका व्यक्तित्व विशाल एवं आकर्षक होगा. जोखिम उठाना आपकी सबसे बड़ी विशेषता होगी. आपमें किसी भी कार्य या वस्तु के बारे में जल्दी ही सीखने समझने की अद्भुत क्षमता होगी. आपकी कल्पना शक्ति तीव्र होगी. आपमें अतीन्द्रिय ज्ञान की क्षमता होगी. आप कला-संगीत सौन्दर्य प्रेमी होंगे. आप किसी भी कार्य को करने से पूर्व योजना बनाकर ही कार्य को करेंगे. आप लगातार कार्यशील रहना पसन्द करेंगे. आपको आकस्मिक लाभ का भी सुयोग प्राप्त होगा. आत्मिक शान्ति के लिए आप जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे. आप समय के अनुसार चलने में विश्वास रखेंगे. आप का सम्पर्क क्षेत्र विस्तृत होगा. आपको जन सम्पर्क का लाभ मिलेगा. प्रतिकूलता के समय अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. बुधवार के दिन हरे रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. गाय को मीठी रोटी या पराठा एवं गुड़ नियमित रूप से खिलावें. शुद्ध शाकाहारी जीवन व्यतीत करें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. परोपकारी बनें.
अर्जुन मुंडा (Indian politician)
5 जनवरी, 1968
ममता बनर्जी (Chief Minister of Indian state of West Bengal)
5 जनवरी, 1955
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
- जड़ी : विधारा की जड़
- दिशा : उत्तर
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।