उदित वाणी, सरायकेला-खरसावां: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, सरायकेला-खरसावां जिला इकाई ने मंगलवार की संध्या को देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई. यह आयोजन महासभा के जिला महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद के आवास पर संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. उन्होंने देशरत्न के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा की.
कौन थे डॉ. राजेंद्र प्रसाद?
देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक और स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति थे. उनकी सादगी, विद्वता और नेतृत्व क्षमता के कारण वे पूरे देश में आदर्श के रूप में देखे जाते हैं.
महासभा की उपस्थिति
इस अवसर पर महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद के साथ पंकज, नीरज, संजीत, राजेश और देवव्रत सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और उनके योगदान को याद किया.
एक प्रेरणास्रोत की जयंती
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती ने सभी उपस्थितों को उनके आदर्शों और मूल्यों की प्रेरणा दी. कायस्थ महासभा का यह आयोजन नई पीढ़ी को उनके जीवन से सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।