उदितवाणी, बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित जिला परिषद डाकबंगला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मिलन प्रकाश बाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इस वर्ष भी धूमधाम से काली संघ मैदान, बहरागोड़ा में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक (9 दिन) मनाई जाएगी.
मेले में विविध आकर्षण
मेले में इस बार आकर्षक विद्युत सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, कृषि प्रदर्शनी, शिल्प कला प्रदर्शनी, आर्ट प्रदर्शनी, मीना बाजार और कई प्रकार की दुकानें आकर्षण का केंद्र होंगी. यह आयोजन गांव और शहर दोनों के लोगों के लिए मनोरंजन और शिक्षा का आदान-प्रदान का एक बेहतरीन अवसर होगा.
नई कार्यसमिति का गठन
इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पिछले वर्ष की लेखा-जोखा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और मेला संचालन के लिए नई कार्यसमिति का गठन किया गया. इस समिति में संयोजक के रूप में चंडी चरण साव, आदित्य प्रधान, स्वपन महतो और सुदीप पटनायक को जिम्मेदारी दी गई है. सह संयोजकों में दिलीप साव, संजय प्रहराज, पिंटू महंती, वन बिहारी साव, देवाशीष दास, मनोज गिरी और अन्य लोग शामिल हैं. अध्यक्ष रंजीत कुमार बाला, सचिव बिमल बारिक, कोषाध्यक्ष उत्तम साव, उपाध्यक्ष मदन मन्ना और अन्य कार्यकारी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.
संयोजक और समिति के अन्य सदस्य
इसके अलावा उपदेष्टा समिति में मिलन प्रकाश बाला, सुशीम पटनायक, अर्धेंदु प्रहराज, प्रबोध चंद्र पाल, आशीष करण, पीयूष कांति साव, मोहिनी रंजन ओझा, दीपेन मन्ना, तरुण ओझा, बाप्तु साव, बाबू पाल, तापस साव, देव प्रसाद दे, देवदत्त घोष, विमान जाना सहित अन्य कई सदस्य शामिल किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।