उदित वाणी, बहरागोड़ा: परिवहन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी (आरटीओ) ने बरसोल में बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बंशीधर नामक यात्री बस को बिना परमिट के संचालित पाए जाने पर जब्त कर बरसोल थाना में खड़ा कर दिया गया.
बिना परमिट दौड़ रही थी बस
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आरटीओ टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से बहरागोड़ा होते हुए जमशेदपुर जा रही बंशीधर नामक बस को रोका गया. जब दस्तावेजों की जांच की गई तो उसके पास आवश्यक परमिट और अन्य वैध कागजात नहीं मिले.
बस जब्त, जुर्माने की कार्रवाई शुरू
नियमों के उल्लंघन को देखते हुए आरटीओ ने तुरंत बस जब्त कर बरसोल थाना में खड़ा करा दिया. साथ ही परिवहन अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई.
अवैध वाहनों पर कड़ी नजर
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अन्य कई वाहनों की भी जांच की गई, जिससे अवैध रूप से वाहन संचालित कर रहे मालिकों और चालकों में हड़कंप मच गया. परिवहन विभाग ने बिना वैध दस्तावेजों के संचालित हो रहे वाहनों पर सख्ती बरतने का संकेत दिया है. विभाग का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और परिवहन नियमों का सख्ती से पालन हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।