उदित वाणी, जमशेदपुरः झारखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और लाइफस्टाइल फिटनेस जिम के द्वारा पहला स्टील सिटी क्लासिक ओपन बॉडी बिल्डिंग एंड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 21, 22 और 23 मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा.
इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से करीब 250 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है. इस प्रतियोगिता में पहले दो दिन 21 और 22 मार्च को पावर लिफ्टिंग, डेडलिफ्ट एंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं अंतिम दिन 23 मार्च को बॉडी बिल्डिंग मेंस-वीमेंस फिजिक और डेनिम फिटनेस मॉडल प्रतियोगिता का अयोजन होगा. इस चैंपियनशिप में प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के तौर पर मेृडल, गिफ्ट हैंपर और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. प्रत्येक श्रेणी के चैंपियन ऑफ द चैंपियंस को एक स्पोर्ट्स साइकिल, 5001 रुपए नकद के साथ ही ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.
यह जानकारी जेबीबी एंड एफए के अध्यक्ष एलके सिंह, महासचिव मानिक मोहंती, कोषाध्यक्ष एके सिंह, उप सचिव जावेद जमाल, लाइफस्टाइल जिम की संचालक सुदेशन रॉय और फिट एक्स्पो के एंबेसेडर और एसोसिएशन के संगठन सचिव संजीव महतो ने दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।