उदित वाणी, रांची : झारखंड सरकार के कर्मियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता होने पर उन्हें कई तरह की करोड़ों रूपये की मुफत बीमा योजना समेत कई तरह की सुविधायें मिलेगी. प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित झारखंड मंत्रालय सभागार में राज्यकर्मियों की सुरक्षा और सहायता को लेकर गुरूवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में एसबीआई एवं झारखंड सरकार के वित्त विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. एमओयू पर वित्त विभाग की बिशेष सचिव राजेश्वरी बी एवं भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किया.
इस एमओयू के अनुसार एसबीआई में खाताधारी राज्यकर्मियों को दुर्घटना बीमा के रूप में एक करोड़ व स्थायी अपंगता होने पर भी एक करोड़, हवाई दुर्घटना होने पर 1.06 करोड़ व आंशिक अपंगता पर 80 लाख रूपये तक का मुफत बीमा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा और परिवार के चार सदस्यों को पांच-पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ मिलेगा. वहीं राज्यकर्मियों को एटीएम और मनी ट्रांजैक्शन चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा. उक्त सुविधाओं के लिए राज्यकर्मियों किसी तरह का प्रीमियम या शुल्क भरना नहीं पड़ेगा.
एक बार फिर नए अध्याय की हो रही शुरुआत
मुख्यमंत्री ने एमओयू हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी श्रेणी के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकारी कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हुई. इसी कड़ी में राज्य सरकार के कर्मियों को दुर्घटना बीमा का कवर प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर यह कदम उठाया गया है. राज्यकर्मियों को कई तरह की सुविधायें देकर सरकारी कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।