उदित वाणी, रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सभी पंचायत समितियों, वार्ड समितियों, प्रखण्ड समितियों और नगर समितियों के गठन के बाद अब जिला समितियों के गठन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सोनाराम देवगम पश्चिम सिंहभूम के नये जिला अध्यक्ष नियुक्त किये गए. इनके साथ ही देवघर और सिमडेगा जिला समितियों का गठन किया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक पार्टी के 13वें केन्द्रीय महाधिवेशन के पहले लगभग सभी जिला ईकार्ठयों का गठन कर दिया जायेगां. इधर पार्टी के केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जारी निर्देश के अनुसार नवगठित जिला समितियों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिला अन्तर्गत आनेवाले केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय सदस्यों के साथ बैठक कर जिला समिति के विस्तार पर काम करेंगे. साथ ही पदाधिकारियों के नामों की अनुशंसा शीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे. इस पर विचार के बाद जिला समितियों का पूर्ण गठन होगा.
पश्चिम सिंहभूम जिला- अघ्यक्ष-सोनाराम देवगम, उपाध्यक्ष-इकबाल अहमद, दीपक प्रधान, विकास कुमार गुप्ता, दिनेश चन्द्र महतो व अकबर खान, सचिव-राहुल आदित्य, सह सचिव-बन्धना उराँव व विश्वनाथ बाड़ा, कोषाध्यक्ष-सुभाष बनर्जी तथा प्रवक्ता-बुधराम लागुरी विश्वनाथ बाड़ा
देवघर जिला-अध्यक्ष- संजय कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष-नवल हेम्ब्रम, इश्तियाक मिर्जा व तेजनारायण वर्मा, सचिव-दिनेश्वर किस्कू तथा कोषाध्यक्ष-मनोज दास
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।