उदित वाणी, मुसाबनी : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कई नेताओं पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करने के आरोप सामने आए हैं. मुसाबनी क्षेत्र में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन पर पिछली विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन का समर्थन करने का आरोप है.
किसने की कार्रवाई?
पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के कार्यकारी ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित राय ने यह कार्रवाई की है. पार्टी के अन्य नेताओं ने मुस्तकीम के खिलाफ प्रमाण भी प्रस्तुत किए थे, जिनके आधार पर उन्हें पद से हटाते हुए निष्कासित कर दिया गया.
मुस्तकीम ने दी प्रतिक्रिया
मोहम्मद मुस्तकीम ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि “अमित राय को मुझे पद से हटाने का अधिकार नहीं है. यह अधिकार केवल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पास है. पार्टी से निष्कासन का निर्णय प्रदेश अध्यक्ष ही ले सकते हैं.”
पत्र में और कौन-कौन?
जिलाध्यक्ष द्वारा जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि मुस्तकीम ने गठबंधन प्रत्याशी रामदास सोरेन के खिलाफ काम करते हुए भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया. इस कारण पार्टी उन्हें तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर रही है.
इसी पत्र में लक्ष्मण चंद्र बाग, मोहम्मद साबिर, हिदायत हुसैन उर्फ मुन्ना और राजेश दिलीप के नाम भी दर्ज हैं, जो मुसाबनी के अन्य कांग्रेस नेता हैं और जिन पर भी अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं.
शिकायतों और सबूतों के आधार पर हुई कार्रवाई
बताया गया है कि मुसाबनी के कई कांग्रेस नेताओं ने मुस्तकीम के खिलाफ शिकायत की थी. भाजपा प्रत्याशी के साथ उनकी तस्वीरें भी सबूत के रूप में प्रस्तुत की गई थीं. इन्हीं आधारों पर जिलाध्यक्ष ने यह कार्रवाई की.
पुष्टि कांग्रेस प्रवक्ता ने की
इस कार्रवाई की पुष्टि कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शमशेर खान ने की है. उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।