उदित वाणी, रांची : राज्यपाल संतोष गंगवार चाकुलिया के भालुकबिंधा ग्राम में स्थापित किये जानेवाले स्वतंत्रता सेनानी चानुक महतो की मूर्ति का अनावरण 15 मई को कर सकते हैं. जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और इस अवसर पर शिष्टमंडल ने राज्यपाल को पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड अंर्तगत भालुकबिंधा ग्राम में स्वतंत्रता सेनानी चानुक महतो की मूर्ति का अनावरण करने के लिए आमंत्रित किया. विदित हो कि वीर शहीद चानुक महतो स्मारक समिति चाकुलिया द्वारा आगामी 15 मई को चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भालुकबिंधा ग्राम में चानुक महतो की मूर्ति अनावरण करने का निर्णय लिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।