केंद्रीय पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव व के लक्ष्मण ने विधायक दल की बैठक के बाद की घोषणा
उदित वाणी, रांची : रांची प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ही झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी विधायकदल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चयन का भी रास्ता साफ हो गया. शुक्रवार को चलते सदन में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने के तत्काल बाद इसकी सूचना स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो को दी गई. भाजपा के गढ़वा के वरिष्ठ विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने विधानसभा जाकर स्पीकर को पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा रविंद्र कुमार राय एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव व डा के लक्ष्मण के हस्ताक्षरित पत्र सौंपा. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने की विधिवत सूचना दी तथा बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष के रूप में शीघ्र मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया. वहीं स्पीकर ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने पर बधाई दी और कहा कि सदन में प्रक्रिया के तहत उन्हें नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दी जायेगी. वहीं इससे पूर्व भाजपा द्वारा विधायक दल के नेता के चयन को लेकर गुरूवार दोपहर को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केन्द्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव व डा के लक्ष्मण की उपस्थिति में विधायकों की बैठक की गई. बैठक के दौरान विधायक नीरा यादव, राज सिन्हा, नवीन जायसवाल एवं प्रकाश राम ने ने विधायक दल के नेता के लिए बाबूलाल मरांडी के नाम का प्रस्ताव किया और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई.
बाबूलाल मरांडी गांव-गरीब के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे-भूपेन्द्र यादव
बाबूलाल मरांडी का जीवन पार्टी के लिए संघर्षों से भरा है. मरांडी ने गांव, गरीब के जीवन में परिवर्तन के लिए लगातार संघर्ष किया है. भाजपा झारखंड निर्माण से लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित और संकल्पित है. झारखंड में मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. झारखंड के हितों की रक्षा के लिए पार्टी सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प विकसित झारखंड के साथ पूरा करेंगे. ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम झारखंड में भी डबल इंजन सरकार बनाकर विकसित झारखंड बनाएंगे.
सबको साथ लेकर चलेंगे और सदन से सड़क तक झारखंड के लिए करेंगे संघर्ष-बाबूलाल मरांडी
नव निर्वाचित विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उन्हें नेता चुने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत प्रदेश प्रभारी डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, भूपेंद्र यादव, डा के लक्ष्मण, संगठन महामंत्री व सभी विधायकों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा और विश्वास मेरे ऊपर जताया है उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूती करने के लिए चौबीसों घंटे परिश्रम करेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे और सबके साथ मिलकर सदन से सड़क तक झारखंड के लिए संघर्ष करेंगे. वहीं उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि राज्य सरकार का अतीत बहुत निराशाजनक रहा है. पिछले विधानसभा के दौरान चार बर्षों तक नेता प्रतिपक्ष का मामला जान बूझकर लटकाया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।