लातेहार: लातेहार जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों के अभियान को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बनाते छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे कई खतरनाक हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. इस गिरफ्तारी ने इलाके में एक बार फिर सुरक्षा की स्थिति को सवालों के घेरे में डाल दिया है.
नक्सलियों की गिरफ्तारी: कैसे मिली जानकारी?
लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के जंगलों में इन नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन उग्रवादियों को धर दबोचा.
पुलिस ने बरामद किए कई हथियार और कारतूस
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने कई घातक हथियार और कारतूस बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था. पुलिस का मानना है कि यह गिरफ्तारियां राज्य में नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने की दिशा में एक अहम कदम हैं.
पुलिस की कार्रवाई पर क्या कहते हैं अधिकारी?
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि यह गिरफ्तारी नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और पुलिस के साहसिक कदमों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि राज्य को नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।