उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला जिले के यातायात थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने शनिवार को गम्हरिया स्थित लाल बिल्डिंग चौक समेत अन्य प्रमुख चौकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वाहनों की गहन जांच की.
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए पकड़ा गया. इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि कई अन्य पर जुर्माना लगाया गया.
नशे में वाहन चलाने पर लगा भारी जुर्माना
लाल बिल्डिंग चौक के पास एक ट्रक चालक को नशे की हालत में पाया गया. इस पर यातायात प्रभारी ने तुरंत 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया. इस सख्ती के चलते वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील
यातायात प्रभारी ने साफ कहा कि अवैध पार्किंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें, आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें और सुरक्षित ड्राइविंग करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।