उदित वाणी, रांची: नगड़ी टोल प्लाजा दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए झारखंड एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएल योतकर ने जांच के निर्देश दिए हैं. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भी तत्काल जांच शुरू कर दी है. वहीं, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने चार सदस्यीय समिति का गठन कर घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
एनएचएआई द्वारा की जा रही जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और हाइमास्ट लाइट का पोल कैसे गिरा? निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी हुई थी या कोई अन्य कारण जिम्मेदार था? क्षेत्रीय पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने जांच समिति को जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
घटना की गहन पड़ताल के लिए उपायुक्त द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण विभाग), कार्यपालक अभियंता (विद्युत प्रमंडल, पश्चिमी, रांची) और इटकी अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है. समिति को निर्देश दिया गया है कि वे घटनास्थल का दौरा कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपें.
हादसे के बाद मचा हड़कंप, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
मंगलवार दोपहर रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच-23) के पतराचौली टोल प्लाजा के पास हाइमास्ट लाइट का पोल एक ऑटो पर गिर गया. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने एनएचएआई अधिकारियों को लगाई फटकार
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए लापरवाही पर सवाल उठाए. इस मामले में अब सभी संबंधित विभागों की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आखिर यह दर्दनाक हादसा हुआ कैसे?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।