उदित वाणी, रांची: विधायक मंगल कालिंदी ने आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड अन्तर्गत रूपसान गाँव में अवस्थित डुल्डु डुंगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की स्वीकृति के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.
मंगल कालिंदी ने कहा की रूपसान गाँव में स्थित डुल्डु डुंगरी से ही बारहभूम राज का निर्माण हुआ था इसलिए यह एक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है. जिसका उल्लेख ब्रिटिश सरकार के तत्कालीन प्रशासक E.T. DALTON ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक DESCRIPTIVE ETHONOLOGY OF BENGAL, 1872 और H. H. RISLEY ने भी अपनी प्रसिद्ध पुस्तक THE TRIBES & CASTES OF BENGAL, VOL -1 मैं उसका वर्णन किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।