उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झारखंड मंत्रालय में वित्त विभाग, झारखंड सरकार और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. यह एमओयू राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के सैलरी पैकेज से संबंधित है, जो भारतीय स्टेट बैंक में अपना वेतन खाता संचालित करते हैं.
मुफ्त बीमा और विशेष बैंकिंग सुविधाएं
इस समझौते के तहत जिन सरकारी कर्मियों का सैलरी अकाउंट एसबीआई में होगा, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:
दुर्घटना बीमा
जीवन बीमा
स्वास्थ्य बीमा
अन्य विशेष बैंकिंग सेवाएं जैसे व्यक्तिगत ऋण, आसान लोन प्रक्रिया, डिजिटल सेवाएं इत्यादि
यह सुविधा कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ बैंकिंग की आधुनिक और समर्पित सेवाएं भी प्रदान करेगी.
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बढ़ा भरोसा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पहल को सरकारी कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि सरकार अपने कर्मियों को न केवल समय पर वेतन, बल्कि आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा भी देना चाहती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।