गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक महिला ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इस हादसे में सभी बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है.
पारिवारिक विवाद बना वजह?
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह घटना संभवतः पारिवारिक तनाव के चलते हुई. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
घटना कैसे घटी?
गांव निवासी सोनू चौधरी की पत्नी आरती देवी शुक्रवार को अपने तीन बच्चों – अविनाश कुमार (6), रानी कुमारी (3) और फूल कुमारी (2) – को लेकर घर से निकली. वह उन्हें लेकर खेत की ओर गई और एक कुएं में पहले बच्चों को फेंका, फिर खुद भी उसमें कूद गई.
ग्रामीणों की तत्परता भी नहीं बचा सकी मासूम जानें
खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब इस घटना पर पड़ी, तो शोर मचाया गया और तत्काल परिजनों को सूचना दी गई. लोगों ने कड़ी मशक्कत कर सभी को कुएं से बाहर निकाला और देवरी के राजकीय स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
महिला की हालत नाज़ुक
आरती देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला का पति सोनू चौधरी हैदराबाद में मजदूरी करता है और हाल ही में एक शादी में भाग लेने गांव लौटा था. घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था. घटना की खबर पाकर वह मौके पर पहुंचा और गहरे सदमे में है.
ससुराल पक्ष ने विवाद से किया इनकार
गांव वालों का मानना है कि घरेलू विवाद इस त्रासदी की वजह हो सकता है. हालांकि आरती की सास सुषमा देवी ने किसी भी पारिवारिक विवाद की बात से इनकार किया है.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही देवरी के पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।