उदित वाणी, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां महाधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को रांची में आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर पार्टी के भीतर तैयारियों का दौर तेज हो गया है. संगठन से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और रणनीतियों पर इस महाधिवेशन में चर्चा होने की संभावना है.
संविधान संशोधन को लेकर मंथन
महाधिवेशन से पहले सोमवार को रांची स्थित पार्टी कार्यालय में संविधान संशोधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार, वरिष्ठ नेता योगेन्द्र प्रसाद और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय मौजूद रहे.
इस दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी और सहभागी बनाने को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ. पार्टी के संविधान में संभावित संशोधनों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुटी समिति
केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने जानकारी दी कि संविधान संशोधन समिति प्रस्तावित ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में सक्रियता से कार्य कर रही है. संशोधन का उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे को अधिक उत्तरदायी और समकालीन बनाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।