उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इंडस्ट्री एवं माइनिंग में निबंधित करदेय व्यक्तियों/डीलर्स द्वारा हाई स्पीड डीजल की बल्क खरीद पर वैट की दर जो पहले 22 प्रतिशत अथवा 12.50 रूपया प्रति लीटर थी, उसे संशोधित कर 15 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने झारखंड सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया है.
मानव केडिया ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर ने राज्य में औद्योगिक एवं व्यावसायिक विकास को लेकर इंडस्ट्री, माइनिंग एवं वर्क्स कान्ट्रैक्ट पर डीजल में वैट की दर में कमी को लेकर झारखंड सरकार को पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया था, जिसपर संज्ञान लेते हुए सरकार ने वैट की दर को कम कर दिया है. उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन वर्क्स कांट्रैक्ट पर भी सरकार को फैसला लेकर इसपर वैट की दर को कम करना चाहिए था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।