उदित वाणी, रांची: 20 दिसंबर 2024 को झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ-साथ राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की समस्याओं को सामने रखा गया.
चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को चार सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा. इन मांगों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
सात वर्षों के कार्यानुभव के आधार पर आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों को समायोजित करना.
उनकी सेवा अवधि 65 वर्ष तक सुनिश्चित करना और ग्रोस सैलरी के साथ डीए प्रदान करना.
जेपीएससी की नियमित बहाली में 25 वरीयता अंक प्रदान करना.
नियमित बहाली के बाद भी स्वीकृत पद पर कार्यरत सहायक प्राध्यापकों की सेवा समाप्त नहीं करना, क्योंकि विद्यार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि हो चुकी है.
राज्यपाल का सकारात्मक आश्वासन
महामहिम राज्यपाल ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और संघ को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक भेजा जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
इस प्रतिनिधिमंडल में शोभा देवी, प्रिया सिंह, नवनीत सिंह, और डॉ. रामानुज पांडेय जैसे वरिष्ठ सदस्य शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।