उदित वाणी, जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई में आज नई शिक्षा नीति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ रंजीत कर्ण उपस्थित थे.
उप प्राचार्य फादर मुक्ति ने पौधा देखकर उनको सम्मानित किया. इसके बाद पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा डॉ रंजीत ने आज की नई शिक्षा नीति के बारे में सभी प्राध्यापकों को स्पष्ट तरीके से बताया.
नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम क्रेडिट पर उनका मार्गदर्शन बहुत ही शानदार रहा. सभी प्राध्यापकों ने कई सवाल किए, जिसका उन्होंने समुचित समाधान बताया. 2 घंटे तक चले इस कार्यशाला में प्राचार्य सहित सभी उपस्थित थे. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर मुक्ति का अहम योगदान रहा.
डॉ रंजीत ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शुरू करके स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली में परिवर्तनकारी सुधार का मार्ग प्रशस्त किया. एनईपी को पूरे देश में लागू किया जाना है. उन्होंने कहा कि एक्सआईटीई ने जेवियर की शैक्षिक प्रणाली के मानक को बरकरार रखा है और कॉलेज के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की.
डॉ. कर्ण ने सभी महत्वपूर्ण एनईपी विवरणों को शामिल किया, जिसमें इसकी आवश्यकताएं और संस्थान में इसे कैसे लागू किया गया था, आदि शामिल थीं. अंत में डॉ. पार्थ प्रिया दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इस अवसर पर डॉ. राधा महली, डॉ. प्रमोद के. सिंह, प्रो. शैलेश, डॉ. संचिता, प्रो. शालू के., प्रो. निशित, प्रो. अमित चतुर्वेदी, डॉ. पोम्पी, प्रो. सुष्मिता, नवल नारायण चौधरी, हेलेन बिरुआ आदि उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।