the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी अब भी औपचारिक तौर पर एक यूनिवर्सिटी के तौर पर ऑपरेशनल नहीं हो पायी है. हालांकि इसके प्रशासनिक भवन का उद्घाटन हो चुका है. इसी कारण अब भी यह जमशेदपुर वीमेंस कालेज कोल्हान विश्विद्यालय के स्वायत्त कॉलेज के तौर पर ही संचालित हो रहा है. पिछले दिनों जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को कोल्हान विश्वविद्यालय का संबद्ध कॉलेज ही बताया गया है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन कर दिया गया था. वहीं नये सत्र में यूजी में दाखिला भी वीमेंस यूनिवर्सिटी के तहत ही लिया गया था. पिछले दिनों इसको लेकर तकनीकी समस्या आ रही थी कि जिन छात्रों का नामांकन वीमेंस यूनिवर्सिटी के तहत चांसलर पोर्टल के माध्यम से किया गया है. उनका रजिस्ट्रेशन परीक्षा के लिए कैसे किया जाये, क्योंकि वीमेंस यूनिवर्सिटी में तो अभी कुलपति और रजिस्ट्रार के पद खाली हैं. ऐसे में तकनीकी समस्याओं पर पूछे गए सवाल पर कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने साफ कहा था कि जब तक वीमेंस यूनिवर्सिटी में नये कुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक तकनीकी रूप से कोल्हान विश्वविद्यालय से ही जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज का संचालन किया जायेगा.
जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी के नव निर्मित भवन का सीएम कर चुके हैं उद्घाटन:
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा स्थित नए भवन का उद्घाटन किया जा चुका है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भवन का निर्माण किया गया है। पिछले दिनों यूनिवर्सिटी की ओर से भवन का विधिवत अधिग्रहण किया गया था। झारखण्ड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य परियोजना निदेशालय के आदेश पर महिला कालेज की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्या डॉ. सबीहा यूनुस ने जेएसबीसीसीएल के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता उज्ज्वल नाग से नव निर्मित भवन का अधिग्रहण किया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया था। रविंद्र भवन में सरकार के दो साल पूरे होने पर आनन फानन में यह उद्घाटन किया गया था। हालांकि उद्घाटन के बाद भी अभी इस कैंपस में क्लास के संचालन के लिए इंतजार करना हाेगा। विदित हाे कि कुछदिन पहले ही विवि के नए भवन काे वीमेंस काॅलेज काे हैंडओवर किया गया था। कुलपति की नियुक्ति न हाेने की वजह से अभी वीमेंस काॅलेज महिला विवि के रूप में पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। सिदगाेड़ा में 20 एकड़ में करीब 70 कराेड़ की लागत से जमशेदपुर महिला विवि का नया कैंपस तैयार हुआ है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<