उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं का चयन छात्र संसद के लिए किया गया है. पहले ही शालिनी गौतम का इसके लिए चयन किया गया था. अब एक और छात्रा अदिति सिन्हा का भी छात्र युवा संसद के लिए चयन किया गया है.
दोनों को छात्र युवा संसद में मौका मिलने पर कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने खुशी जाहिर की है. कुलपति ने द्वितीय झारखंड छात्र संसद के लिए चयनित छात्रा शालिनी गौतम व आदिति सिन्हा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि विमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं का समग्र विकास हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
पाठ्यक्रम के अलावा इस तरह की गतिविधियों में भी छात्राएं बिना किसी बाधा के आगे बढ़कर शामिल हों, इसके लिए एक लचीली व्यवस्था बनाई जा रही है.
छात्र युवा संसद में राज्य भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के 24 प्रतिनिधियों का चयन ऑनलाइन कान्फ्रेंस के जरिये विधानसभा के विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया गया है. इन सभी को प्रशिक्षण के बाद झारखंड विधानसभा में एक दिन मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित विभिन्न भूमिकाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा.
प्रतिभागीगण वास्तविक विधायी प्रक्रिया से गुजरने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. कुलपति ने यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्र युवा संसद के लिए नामित नोडल पदाधिकारी डॉ. सोनाली सिंह और उनका सहयोग करने के लिए डॉ. मनीषा टाइटस और डॉ. अविनाश कुमार सिंह को भी शुभकामनाएं दीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।