उदित वाणी, जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी की रहने वाली अमृता सिंह (35) ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मायका पक्ष को लगने पर वे अस्पताल पहुंचे और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये घटना की लिखित शिकायत थाने में जाकर की है. वहीं सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की. अमृता के परिवार के लोगों का कहना है कि मायका सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में है. उसकी शादी अमित सिंह से सात साल पहले हुई थी. दो बेटी भी है. एक पांच साल की है और दूसरी बेटी एक साल की. मायका पक्ष का कहना है कि अमित सिंह शादी के बाद भी किसी तरह का काम-धाम नहीं करता था. दहेज के लिये पत्नी के साथ बराबर मारपीट करता था. मकान किराये में लगा रखा था. उसी से घर परिवार किसी तरह से चलता था. मायकेवालों का कहना है कि अमृता का शुक्रवार की शाम ससुरालवालों के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद वह अपने कमरे में चली गयी थी. इसके बाद उसे फंदे पर लटका हुआ देखा गया. घटना के बाद ससुरालवाले उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे हुये थे. यहां पर जांच के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।