उदितवाणी, जमशेदपुर: साकची थाना स्थित बसंत सिनेमा के पास हनुमान मंदिर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीते दिनों ही दो पक्षों में मंदिर निर्माण को लेकर विवाद हुआ था. मामला उपायक्त तक जा पहुंचा था. दोनो पक्षों द्वारा कई बार एसडीओ से पत्राचार भी किया. इसी दौरान बीती रात एक पक्ष द्वारा मंदिर की ढलाई की जा रही थी.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य बंद करने को कहा. पुलिस का कहना था कि वरीय अधिकारियों का आदेश है कि मंदिर का निर्माण कार्य नही होगा पर दूसरा पक्ष इस बात को मानने को तैयार नही थे. मामला बिगड़ता देख मौके पर क्यूआरटी को भी बुला लिया गया. देर रात 1 बजे पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. लाठी चार्ज में दर्जन भर से ज्यादा भक्त घायल हो गए. घायलों मे चिंटू सिंह, अप्पू तिवारी, सुनील साहू, निकेत सिंह, राहुल दुर्गे, प्रतीक सिंह, मनप्रीत सिंह, आशीष मिश्रा और ललित राव के अलावा अन्य शामिल है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. इस घटना में आशीष मिश्रा का सिर फट गया है.
जानकारी देते हुए अप्पू तिवारी ने बताया कि मंदिर की ढलाई का कार्य हो रहा था. इसी बीच रात 11 बजे पुलिस आई और ढलाई कार्य रोकने को कहा. पुलिस का कहना था कि ऊपर से आदेश है. उन्होंने पुलिस से आदेश की प्रति मांगी पर पुलिस ने उन्हे नही दिया. देर रात 1 बजे पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आज बैठक की जायेगी जिसमे आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।