उदित वाणी, जमशेदपुर: आज जिले के सभी प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्रों में नामित नोडल पदाधिकारियों द्वारा विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया गया. इस अभियान का उद्देश्य योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष मूल्यांकन और लाभुकों से संवाद के माध्यम से उनकी प्रभावशीलता की समीक्षा करना था.
प्रखंडवार निरीक्षण: किस अधिकारी ने कहां डाली नज़र
परियोजना निदेशक (ITDA) दीपांकर चौधरी ने घाटशिला के भादुवा पंचायत का निरीक्षण किया.
SDM शताब्दी मजूमदार बोड़ाम प्रखंड के बोड़ाम पंचायत पहुँचीं.
अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा प्रखंड के बिडरा पंचायत में व्यवस्थाओं की पड़ताल की.
SOR राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा पंचायत का दौरा किया.
घाटशिला SDO सुनील चंद्र ने चाकुलिया के चालुनिया पंचायत में निरीक्षण किया.
DCLR घाटशिला नीत निखिल सुरीन ने बहरागोड़ा के बहुलिया पंचायत का निरीक्षण किया.
DCLR गौतम कुमार ने पोटका प्रखंड के हाड़तोपा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र, PDSदुकान, पंचायत भवन और स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति का जायजा लिया.
लाभुकों से सीधा संवाद, योजनाओं की हकीकत उजागर
निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों, महिला समूहों और लाभुकों से सीधा संवाद किया. संवाद के माध्यम से यह जानकारी जुटाई गई कि योजनाओं की पहुंच कितनी है, पारदर्शिता किस स्तर तक बनी हुई है और किस योजना से जनता को कितना लाभ मिल रहा है.
शहरी क्षेत्रों की भी हुई समीक्षा
शहरी क्षेत्रों में जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुसाबनी प्रखंड का बेनाशोल पंचायत, जमशेदपुर सदर का पुड़ीहासा पंचायत, डुमरिया का पलाशबनी और गुड़ाबांदा का अंगारपाड़ा पंचायत भी निरीक्षण दायरे में रहे.
निर्देश भी दिए गए, सुधार की संभावनाएं तलाशी गईं
निरीक्षण के बाद संबंधित प्रखंड और निकाय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इन निर्देशों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।