the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: सीबीएसई की 12वीं के आर्ट्स में डीएवी बिष्टुपुर का दबदबा है. यहां के विद्यार्थी इस बार कॉमर्स के अलावा अन्य सभी संकाय में भी जमशेदपुर के टॉप टेन सूची में अपनी धमक बनाने में सफल रहे हैं. कॉमर्स का सिटी टॉपर भी इसी स्कूल से निकला है. इससे स्कूल प्रबंधन खासा खुश है.
स्कूल की प्रेरणा कुमारी 98 प्रतिशत के साथ सिटी टॉपर बनी है. प्रेरणा ने कहा कि वह आइएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि पिता सीके सिंह लोको पायलट है और माता पूनम सिंह गृहणी हैं. राजनीति विज्ञान उनका पसंदीदा विषय है औस इसी से स्नातक आनर्स करना चाहती हैं. इस उपलब्धि का श्रेय वह शिक्षकों, माता-पिता के साथ अपनी मेहनत को देना चाहती हैं.
बेटी के सिटी टॉपर बनने पर मां पूनम सिंह प्रसन्न है. उन्होंने लगातार से बात करते हुए कहा कि घर में छोटी के कारण सबकी दुलारी है. पिता का जैसे प्रेरणा में जान बसती है. उन्होंने कहा बेटी के पास होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन सिटी टॉपर बनकर प्रेरणा ने सबको दोहरी खुशी प्रदान की है.
बागबेड़ा थाना के हरहरगुट्टू की रहने वाली टापर प्रेरणा ने बताया कि उसने सीईयूटी की परीक्षा दी है और उसे उम्मीद है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्हें नामांकन मिल जाएगा. अगर वहां एडमिशन हो गया, तो वहीं से यूपीएससी की तैयारी करेगी. प्रेरणा के पिता सीके सिंह रेलवे में इलेक्ट्रिक लोको पायलट है. मां पूनम सिंह गृहणी है.
प्रेरणा को हिस्ट्री में 100, पालिटिकल साइंस में 100, इंग्लिश में 96, इकोनोमिक्स में 97, जियोग्राफी में 97 अंक प्राप्त हुआ है. कुल 500 में से 490 अंक प्राप्त हुए है. उसने सफलता के पीछे शिक्षकों व एनसीइआरटी बुक्स को श्रेय दिया है. प्रेरणा ने बताया कि वे रोजाना दस घंटे समयबद्ध तरीके से पढ़ती थी. कभी भी उसने दूसरी बुक्स नहीं पढ़ी. उसे पेंटिंग करना काफी अच्छा लगता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<