उदितवाणी, कांड्रा : जेवियर स्कूल के एनसीसी (NCC) कैडेटो ने भारत सरकार एवं टाटा स्टील (TATA STEEL) के सौजन्य से एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप में भाग लिया,यह कैंप सरायकेला स्थित काशी साहू कॉलेज में आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे,वही जिले के उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं झारखंड राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय कार्य मामले एवं टाटा स्टील के सौजन्य से किया गया था।इस कार्यक्रम में स्कूल के 50 से अधिक एनसीसी कैडेट प्रतिनियुक्त किए गए थे,जो स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ कार्य कर रहे थे।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉक्टर टोनी राज एसजे ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी कैडेटों को इसी तरह सामाजिक कार्य में आगे बढ़ने और समाज में अच्छे कार्य करने की सलाह दी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक विकास सिंह,शिवकुमार एवं सुनीता मांझी का अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।