कॉलेज में में हुई परचेज एंड फाइनेंस कमेटी की बैठक, बनाई गई रणनीति
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में नैक की वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है. ऐसे में अब इस कालेज में फिर से नैक कराने की लिए तैयारी की जा रही है. कालेज के प्राचार्य इसके लिए गंभीर हैं और पूरे कॉलेज को इसके लिए चमका रहे हैं. बाकायदा इसके लिए कॉलेज में आवश्यक हर संसाधन जुटाए जा रहे, ताकि नैक के निरीक्षण के बाद कालेज को बेहतर ग्रेड मिल सके. वर्तमान में कॉलेज को नैक से बी ग्रेड प्राप्त है. कॉलेज की कोशिश ए ग्रेड प्राप्त करने की है.
इस बाबत तैयारियों को लेकर कालेज के प्राचार्य कक्ष में शनिवार को प्राचार्य डॉ. अमर सिंह की अध्यक्षता में परचेज एंड फाइनेंस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कॉलेज के सभी भवन के छत पर तड़ित चालक लगाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही कॉलेज की कई खिड़की के चुनाव के कारण क्षतिग्रस्त होने पर चर्चा की गई और उन खिड़कियों की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया. महाविद्यालय के कई विभाग में कुर्सी व टेबुल की काफी आवश्यक्ता है, इसको लेकर भी तय किया गया कि जरूरी सभी सामानों की आपूर्ति की जाएगी.
इसको लेकर विश्वविद्यालय से अनुमति से लेकर सारे महत्वपूर्ण कार्य कराए जाएंगे। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि उनकी शुरू से ही प्राथमिकता रही है कि किसी भी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी को सामाग्री का अभाव नहीं होने दिया जाए. कहा कि अब को-ऑपरेटिव कॉलेज नैक कराने के लिए तैयार है. उन्होंने सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को नैक के मोड में आ जाने के लिए कहा है. इस अवसर पर बर्सर एसएन ठाकुर, बर्सर डॉ. अशोक कुमार रवानी, वाणिज्य विभाग के हेड डॉ. कृष्णा प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूषण कुमार सिंह, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. संजीव कुमार सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
इग्नू से खुलते हैं रोजगार व शिक्षा के कई रास्ते: डॉ. सिंह
को-आपरेटिव कालेज में इग्नू अध्ययन केंद्र की ओर से शनिवार को करियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. अमर सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इसमें इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई. प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि इग्नू द्वारा छात्र-छात्राओं के रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में कई रास्ते खोले गए हैं. इसके कारण कई लोग समय के अभाव में आगे की शिक्षा ग्रहण नही कर पाते थे. अब उनके द्वारा काम के साथ शिक्षा भी ग्रहण की जा रही है.
मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय रांची के उप निदेशक डॉ. मोती राम ने इग्नू के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी वर्गो को कम खर्च में बेहतर शिक्षा देना ही इग्नू का उद्देश्य है. इग्नू राष्ट्र की आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करता है. यह दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध कराता है. कार्यशाला का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. विजय कुमार पीयूष ने किया. मौके पर प्रो. ब्रजेश, डा. भूषण कुमार सिंह, प्रो. स्वरुप मिश्रा, डा. कृष्णा प्रसाद, विनय पाठक, वीरू महतो, डॉ. मंगला श्रीवास्तव, डॉ. डीके मिंज, डॉ. अनिल कुमार झा, के इश्वर राव सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।