उदित वाणी, जमशेदपुर: राज्य निर्वाचन आयोग एवं उपायुक्त के निर्देश के आलोक में नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर आज मानगो नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई.
नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी और मानगो के अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में विधानसभा में प्रवृत्त मतदाता सूची के विखंडीकरण एवं वार्ड वाइज मतदान केंद्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया. इसके साथ ही मतदाताओं के निवास के संबंध में स्थलीय सत्यापन कर चिन्हित करने एवं संबंधित मतदाता का नाम एवं उनके परिवार का नाम संबंधित वार्ड में ही चिन्हित सुनिश्चित करने को कहा गया.
इसके अलावा मानगो नगर निगम अंतर्गत 36 वार्ड में वार्ड वाइज मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए भौतिक निरीक्षण कर कार्य को पूरा करने को कहा गया। बैठक में सभी पर्यवेक्षक, नगर प्रबंधक, बीएलओ, सुपरवाइजर और कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।